top of page

समाचार - चेतना 

राजस्थानी भाषा का सामाजिक - पारिवारिक हास्य व्यंग से भरा नाटक चट मंगनी पट ब्याह का सफल मंचन

राजस्थानी भाषा का सामाजिक - पारिवारिक हास्य व्यंग से भरा नाटक चट मंगनी पट ब्याह का सफल मंचन राजस्थानी संस्कृति और संस्कार के संवर्धन हेतु कला निकेतन द्वारा आयोजित दिनांक ८ अक्टूबर २०२३ तेरापंथ भवन ठाकुर काम्प्लेक्स कांदिवली पूर्व में किया गया । नाटक के निर्माता निर्देशक महेंद्र रूंगटा थे, समारोह अध्यक्ष के सी जैन, मुख्य अतिथि अशोक सरावोगी, प्रमुख अतिथि अनिल पटोदिया थे । संगीत अमित बंटी, गायिका प्रिया ठाकुर,बंटीठाकुर, गीत त्रिलोक सिरसलेवाला, जबकि कलाकार में रचना पांडे, हितेन टाँक, रेखा चावडा प्राची पुरोहित,आनंद पारिक, प्रमोद सैनी, संजय जांगिड ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राम स्वरुप अग्रवाल, जयचंद जैन, दिनेश कनोडिया, प्रदीप अग्रवाल, रतनलाल सिंघानिया, रमण अग्रवाल, कमलनयन बजाज, मदनलाल भूतड़ा,मनोज मोर, सुभाष केडिया, हरीश अग्रवाल, राजकुमार मुसाहिब का विशेष सहयोग रहा । विशाल प्रिंट से श्री राजू भाई एवम् कपूर जी का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शंकरलाल जाँगीड श्यामसुन्दर शर्मा चंद्रकांत कारीवाल नरेंद्र शर्मा संजय पोदार एवम् अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा! सभी दर्शकों ने नाट्य मंचन की भूरी भूरी प्रशसा की!

253A6234.JPG

जनता की आवाज फाउंडेशन की मीटिंग

जनता की आवाज फाउंडेशन की एक मीटिंग आज 3:00 बजे विश्वकर्मा रीक्रिएशन क्लब पर संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदर जी बोथरा राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार नरेडा तथा डॉक्टर मोतीलाल गुप्ता राष्ट्रीय सचिव एवं विपिन कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार उपस्थित थे मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोहनलाल जी गुप्ता पूर्व एमएलए एवं प्रथम महापौर जयपुर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ जनता की आवाज फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य एक राष्ट्र-एक नाम : भारत अर्थात भारत को सिर्फ ही बोला जाए एवं भारत बने श्रेष्ठ भारत एवं जनकल्याण इसका मुख्य उद्देश्य के साथ इस संस्था की स्थापना हुई तथा पूरे भारत में इसकी शाखाएं हैं इसके राजस्थान प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल के द्वारा राजस्थान प्रांत की पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव के रूप में जगदीश सोमानी जो की पूर्व अध्यक्ष विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन forty के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को महासचिव की जिम्मेदारी मिली तथा जयपुर के जिला अध्यक्ष निर्मल जैन राजेंद्र बेतला को जिला महासचिव की जिम्मेदारी के साथ-साथ सारे पदों पर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ प्रदेश के मुख्य सलाहकार के रूप में राधेश्याम जैमिनी प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में महेश पारीक एवं विजय गोयल प्रदेश , विनोद जैन को मुख्य कोषाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष के रुप मे बंसल एवं महेश पाठक ,जनसंपर्क अधिकारी नवल बाजार , संगठन मंत्री पवन अग्रवाल आदि सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ जयपुर शाखा में उपाध्यक्ष राजेश पटवारी प्रवीण तोतला महिंद्रा दोषी सचिव अनिल खंडेलवाल अरुण मेहता कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सेठानी से कोषाध्यक्ष संदीप भाटिया संगठन प्रचार अधिकारी विक्रांत अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसकी शुरुआत प्रविणा मोदी एव मीना के प्रार्थना से हुई, मुख्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि मोहनलाल जी को भी राजस्थान प्रदेश का सलाहकार नियुक्त किया गया जनता की आवाज फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ईडिंया शब्द सविंधान से हटे और केवल भारत नाम का प्रयोग हो अर्थात एक देश-एक नाम : भारत, सभी ने भारत को पुर्ण रूपेण प्रस्थापित करवाने की शपथ ली एवं धन्यवाद निर्मल जैन ने किया और पूरे कार्यक्रम का संचालन जगदीश सोमानी के द्वारा किया गया तथा शीघ्र दोबारा कुछ माह में एक आगे की प्रदेश कार्यकारिणी की अगली बैठकों के लिए विस्तार से चर्चा हुई

WhatsApp Image 2023-10-09 at 5.44.36 PM.jpeg
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube

अल्बर्ट आइन्स्टीन 

साहित्य समाजहम भारतीयों के आभारी है,
जिन्होने हमें गिनना सिखाया
जिसके बिना किसी भी तरह की
वैज्ञानिक खोज सम्भव ही नहीं थी.

© 2023 by Prawasi Chetana 

bottom of page