
प्रतिनिधि
13 फ़र॰ 2023
अग्रबंधु सेवा समिति, मुम्बई की सहयोगी संस्था
समाजोपयोगी कार्यों में निरन्तर अग्रसर अग्रवाल समाज थाना
अग्रबंधु सेवा समिति, मुम्बई की सहयोगी संस्था अग्रवाल समाज (थाना) द्वारा प्राणी सेवा के निरन्तर कार्य संस्था अध्यक्ष श्याम अग्रवाल (कलवा निवासी) के सान्निध्य में किया जा रहा है। श्री हनुमान मन्दिर, हरी निवास, थाना पर प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 200 किलो खिचड़ी एवं गुरुवार को पूरी व सब्जी का वितरण निरन्तर जरूरतमंद एवं असहाय वर्ग के लिए प्रात: 10: 30 बजे से प्रारम्भ किया जाता है। इस पुनीत कार्य से लगभग 600 व्यक्ति लाभांवित होते हैं।
इस सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर संस्था ने आन गांव स्थित गौशाला में एक टेम्पो पत्तागोभी, गाजर, पालक, गुड़ व चना दाल अपने हांथों से गायों को खिलाया तथा साथ ही वहां पर स्थित वृद्धाश्रम, बालिका बस्तीग्रह एवं सभी कर्मचारियों को भोजन व जरूरी कपड़ों का भी वितराण किया गया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष के साथ चतुर्भुज अग्रवाल, मंत्री अशोक बी अग्रवाल (भिवन्डी वाले), विशाल अग्रवाल (संयोजक कार्यक्रम), कोषाध्यक्ष राणारमण अग्रवाल के साथ अन्य कार्यकारिणी व सहयोगी सदस्यों ने उपस्थित रहकर सेवा कार्यों को सफल बनाते हुए गौशाला के लिए 1,01,100/- रुपए का चेक गौशाला को प्रदान किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित सहयोगी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी अग्रबंधु सेवा समिति, मुम्बई के ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने दी।