
प्रवासी चेतना
24 जुल॰ 2023
मंडल की 14 सदस्यों की टीम ने सहयोग किया
श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल मुंबई- रजि.द्वारा आयोजित रविवार 23/7/23 को अनाज एवं कपड़े आदि सामान का वितरण कार्यक्रम आदिवासी क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ। इसमें मंडल की 14 सदस्यों की टीम गई जिसमें श्री विजय शर्मा,श्री आर पी अग्रवाल,श्री महेन्द्र रूंगटा, श्री दिनेश मुंदड़ा, श्री निरंजन शर्मा,श्री श्याम शर्मा,श्री शंकर जांगिड़, श्री मंगेज राठौड़,श्री दिनेश शर्मा, श्री सुरेश गंगावत,श्री अशोक मित्तल श्री भगवान दास भाटिया और श्री पवन मस्करा ने इस कार्य मे समय निकाल कर भाग लिया।
संजय पोदार ने बताया कि कार्य को समपन्न करवाने में गौराई पुलिस स्टेशन का पूर्ण सहयोग रहा। इस स्टेशन की वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक श्रीमती मंदाकिनी रामचंद्र नरोटे, पोलीस. श्री संतोष केन्द्रे , मिल स्पेशल श्री सुशांत तांबेजी, वानखेड़े जी आदि पुलिस वालों ने अपना अमूल्य समय निकाल कर संस्था के सदस्यों को बाबर पाड़ा, जामपाड़ा, मोटी डोंगरी, छोटी डोंगरी एवं मुंडा पाड़ा आदि सभी जगह पर ले जाकर सहयोग किया ये ऐसे जरूरत मंदों की मदद मे संस्था का मार्ग दर्शन किया जो काबिले तारीफ है।
संस्था ने इन सभी को दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्था आगे भी सभी से ऐसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।
