
भायंदर
9 मार्च 2023
मुम्बई -मारवाड़ी सांस्कृतिक कला मंच के तत्वाधान में 5 मार्च को श्याम भजनों का कार्यक्रम रखा गया ।
मारवाड़ी सांस्कृतिक कला मंच बोरीवली द्वारा तीन दिवसीय श्याम फ़ाग महोत्सव मनाया गया
मुम्बई -मारवाड़ी सांस्कृतिक कला मंच के तत्वाधान में
5 मार्च को श्याम भजनों का कार्यक्रम रखा गया ।
मंच के अध्यक्ष सांवरमल खंडेलवाल,व महामंत्री गोपाल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में राजू खंडेलवाल (मुम्बई),राजेश अटोलिया (जयपुर) , एवं उनकी मंडली ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी ।
मंच के कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा व सगंठन मंत्री दिनेश सोमानी ने बताया कि इस अवसर बाबा का अनुपम श्रृंगार युधिष्ठिर शुक्ला द्वारा, श्याम रसोई का रामेश्वर,व मोहन जी भादवा ने सहभागिता की।
बाबा की ज्योत गिरिराज खंडेलवाल।
मारवाड़ी कला मंच की युवा टीम के हरीश छापरवाल जितेंद्र डागा राजू तापड़िया ,योगेश पलसानिया, राजेश रांधड,संजय चितलांगिया, संदीप सराफ, राजेश चोमाल ,मनोज सिंघानिया, दिनेश सोनी,एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शानदार मेहनत की ।
इस अवसर पर श्याम प्रेमियों जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
06-3-2023 रात्रि गिंदड कार्यक्रम माहेश्वरी प्रगति मंडल ग्राउंड लिंक रोड़ बोरिवली (प) में किया गया। कार्यक्रम में पवन शर्मा एंड पार्टी (फतेहपुर शेखावाटी) के तत्वावधान होली ढप,चंग धमाल व गीतों का आयोजन किया गया।
7-3-2023 को भी होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थानी लोकगीत और लोकनृत्य का आयोजन किया गया ।घुमर कला एकेडमी मनोज छापरवाल एंड ग्रुप के तत्वावधान में कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई । विशेष आकर्षण मनोज छापरवाल द्वारा धरती धोरा री शानदार प्रदर्शन किया गया।
7 मार्च को महा प्रसाद सांवर मल खण्डेलवाल परिवार द्वारा एवं राकेश ओस्तवाल, मोतीलाल जैन ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया आमदार सुनील राणे, सीए एस एस गुप्ता , सीए ललित डांगी, पदम चन्द धूत, इन सभी अतिथियों ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
अतिथियों का स्वागत सुरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर डागा, बाबूलाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, नंदकिशोर जोहरी, दौलत शर्मा, बालमुकुंद गट्टानी एवं संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्य द्वारा किया गया।
