top of page

अग्रबंधू सेवा समिति, मुम्बई द्वारा विद्यार्थियों को गणवेश, बैग, स्टेशनरी
आदि का वितरण समारोह सम्पन्न

मुंबई

21 जुल॰ 2023

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी श्री कानबिहारी अग्रवाल ने किया। उन्होंने बतलाया कि 107 वर्ष से अधिक पुरानी यह विद्यालय अपने स्थापना काल से लेकर अब तक भारतीय परंपरा व संस्कृति को कायम रखते हुए राष्ट्रभाषा हिंदी में बालिकाओं को शिक्षित करते हुए नारी सशक्तिकरण एवं भारत सरकार की योजना “बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं” में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

सीताराम पोद्दार माध्यमिक विद्यालय, फणसवाडी, मुम्बई में 18 जुलाई 2023 को अग्रबंधू सेवा समिति, मुम्बई द्वारा पिछले वर्षो की भाँति जनोपयोगी कार्यक्रमों के अंर्तगर्त मारवाड़ी सम्मेलन मुम्बई द्वारा संचालित श्री सीताराम पोद्दार माध्यमिक विद्यालय, फणसवाडी, मुम्बई– 400002 में संस्थाध्यक्ष श्री अमरीशचन्द्र अग्रवाल, ट्रस्टी श्री बृजमोहन गुप्ता की प्रेरणा से, श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) की अध्यक्षता, संयुक्तमंत्री श्री अनिल आर. अग्रवाल व संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल के संयोजन, मानद्मंत्री श्री उदेश अग्रवाल के निर्देशन, ट्रस्टी श्री कानबिहारी अग्रवाल की उपस्थिति में मंगलवार 18 जुलाई 2023 को प्रातः 11.30 बजे से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को गणवेश, बैग, स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन, मुम्बई के अध्यक्ष एड. सुशील व्यास, अग्रबंधू सेवा समिति के उपाध्यक्ष श्री अनिल पी अग्रवाल , श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री विनोद एस. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री गोपालदास गोयल, कर्मठ सदस्य श्री राजीव अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री सुभाष अग्रवाल (गोकुलधाम ), श्री चमनलाल अग्रवाल एवं सहयोगी महानुभाव श्री विवेक अग्रवाल एवं श्री विनय मिश्रा, श्री संजय अग्रवाल व श्री विजय अग्रवाल (चांदीवाले) अपनी माताश्री के साथ उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी श्री कानबिहारी अग्रवाल ने किया। उन्होंने बतलाया कि 107 वर्ष से अधिक पुरानी यह विद्यालय अपने स्थापना काल से लेकर अब तक भारतीय परंपरा व संस्कृति को कायम रखते हुए राष्ट्रभाषा हिंदी में बालिकाओं को शिक्षित करते हुए नारी सशक्तिकरण एवं भारत सरकार की योजना “बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं” में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही पिछले चार वर्षो से यहाँ बालकों को भी शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रतिवर्ष अग्रबंधू संस्था इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गणवेश, बैग, स्टेशनरी आदि का वितरण करती है।

मारवाड़ी सम्मेलन, मुम्बई के कर्मठ सदस्यों में श्री अजय सिंधानिया, एवं श्री अरविन्द टिबड़ेवाल व अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों एवं उपस्थित महानुभावों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वेदवती शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।



  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube

अल्बर्ट आइन्स्टीन 

साहित्य समाजहम भारतीयों के आभारी है,
जिन्होने हमें गिनना सिखाया
जिसके बिना किसी भी तरह की
वैज्ञानिक खोज सम्भव ही नहीं थी.

© 2023 by Prawasi Chetana 

bottom of page